Delhi Violence: Tahir Hussain गिरफ्तार, वकील से सुनिए Surrender से Arrest की कहानी | वनइंडिया हिंदी

2020-03-05 807

Councilor Tahir Hussain, accused in three cases related to Delhi violence, has been arrested by the Crime Branch team of Delhi Police. Tahir had filed a surrender application by Rouse Avenue Court. On this, the judge said that the hearing on this application does not constitute a juridiction and the application was rejected. After this, Tahir was arrested by Delhi Police. Know Tahir's lawyer, the story from surrender to arrest

दिल्ली हिंसा से जुड़े तीन मामलों में आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. ताहिर ने राउज एवेन्यू कोर्ट नें सरेंडर अर्जी लगाई थी. इस पर जज ने कहा कि इस अर्जी पर सुनवाई का जुरीडिक्शन नहीं बनता है और अर्जी खारिज कर दी गई. इसके बाद ताहिर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ताहिर के वकील जावेद अली से जानिए सरेंडर से गिरफ्तारी तक की कहानी

#TahirHussain #TahirArrest #oneindiahindi